टाटा ग्रुप अगस्त में पूरा करेगा विस्ट्रॉन-प्लांट का अधिग्रहण
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
टाटा ग्रुप जल्द ही विस्ट्रॉन के बेंगलुरु बेस्ड आईफोन प्लांट का टेकओवर पूरा कर लेगा। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा ग्रुप एपल की सप्लायर विस्ट्रॉन की फैक्टरी के अधिग्रहण के लिए डील फाइनल करने के कगार पर है। इस डील पर अगस्त 2023 की शुरुआत में मुहर लग सकती है। टाटा ग्रुप के टेकओवर के बाद भारत को एपल प्रोडक्ट्स के लिए अपनी पहली स्वदेशी प्रोडक्शन लाइन मिल जाएगी।