महाराष्ट्र के पुणे में मिलती है 'तंदूरी चाय', दादियों के नुस्खे से शुरू किया बिजनेस
Shortpedia
Content TeamImage Credit: ANI
चाय के शौकीन लोगों ने जरुर अलग अलग जगहों पर कई तरह की चाय का स्वाद लिया होगा. पर ऐसे बहुत कम ही लोग होंगे जिन्होंने कभी 'तंदूरी चाय' पी होगी. महाराष्ट्र के पुणे में अमोल राजदेव और प्रमोद बैंकर नाम के दो व्यक्तियों ने 'तंदूरी चाय' का बिजनेस शुरू किया है. उन्होंने चाय बनाने के अपने दादियों के पुराने तरीके का इस्तेमाल किया. जिसमें मिट्टी के गर्म कुल्हड़ को तंदूर की आग में गर्म करके उसमें आधी पकी हुई चाय डाल कर सर्व की जाती है.