x

गैर वित्तीय संस्थानों पर सख्त आरबीआई, 125 लाइसेंस किये रद्द

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Livemint

पिछले एक साल में सरकारी बैंकों को काफी नुकसान हुआ. जिसके बाद RBI ने सभी बैंकों पर सख्ती दिखाते हुए उनसे सभी पुरानी कर्ज वसूलने के आदेश जारी कर दिए. इसी बीच RBI एनबीएफसी पर भी सख्त हो गया है. देश के लगभग 7200 गैर वित्तीय संस्थानों के कामकाज पर पैनी नजर रख रहा है. और पिछले एक माह में RBI ने 125 एनबीएफसी के लाइसेंस रद्द किये है. आरबीआई के लक्ष्य है कि केवल HDFC और Bajaj जैसी बड़ी एनबीएफसी काम करेंगी जो देश की अर्थव्यवस्था में योगदान कर रही है