x

भारत-पाकिस्तान के साथ बंट गई थी महिंद्रा कंपनी

Shortpedia

Content Team
Image Credit: News 18

1945 में जब धर्म के आधार पर भारत और पाकिस्तांन का बंटवारा हुआ, उसी साल लुधियाना के दो भाइयों केसी महिंद्रा, जेसी महिंद्रा ने मलिक गुलाम मुहम्मद के संग देश की सबसे अच्छी स्टील कपंनी बनाने के सपने के साथ महिंद्रा कंपनी की नींव रखी. पहले इसका नाम महिंद्रा एंड मुहम्मद रखा गया लेकिन जब गुलाम मुहम्मद पाकिस्तान चले गए और वहां के वित्त मंत्री बन गए तो 1948 में इसका नाम महिंद्रा एंड महिंद्रा हो गया. और उसके बाद ऑटो इंडस्ट्री में कदम रखने का फैसला हुआ.