बजट के बाद शेयर बाजार धराशायी, निवेशकों के चार लाख करोड़ रुपये डूबे
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार में निवेशकों के चार लाख करोड़ रुपये डूबे। बाजार की उम्मीदों पर बजट के खरा नहीं उतरने से शेयर बाजार में गिरावट दिखी। बीएसई का सेंसेक्स 987.96 गिरावट के साथ 39,735.53 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 318.30 अंकों की गिरावट के साथ 11,643.80 पर बंद हुआ। इंट्राडे कारोबार में सेंसेक्स ने 1,092.25 अंकों की गिरावट के साथ 39,631.24 का निचला स्तर छुआ।