साढ़े तीन साल में खाताधारकों से सरकारी बैंकों ने वसूले 10 हजार करोड़ रुपये
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
शुक्रवार को वित्त मंत्रालय ने लोकसभा सासंद के पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए बताया कि लगभग 3.5 सालों में सरकारी बैंकों ने जनता से 10 हजार करोड़ रुपये वसूले हैं, जिनमें सेविंग अकाउंट में न्यूनतम राशि न होना और मुफ्त ट्रांजेक्शन के अलावा ATM से पैसा निकालना शामिल है.इससे पहले SBI साल 2012 तक मासिक औसत राशि वसूल रहा था लेकिन उसने साल 2016 से बंद कर दिया. वहीं निजी बैंक अपने बोर्ड द्वारा मिली मंजूरी के हिसाब से चार्ज वसूलते हैं.