भारतीय स्टेट बैंक ने होम लोन की न्यूनतम ब्याज दर बढ़ाई
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
भारतीय स्टेट बैंक ने 1 अप्रैल 2021 से होम लोन की न्यूनतम ब्याज दर बढ़ाई। ग्राहकों के लिए इस महीने से होम लोन की न्यूनतम दर 6.95% हुई। पिछले महीने तक होम लोन की न्यूनतम दर 6.70% थी। एसबीआई द्वारा आवास ऋण की न्यूनतम दरों को बढ़ाए जाने के बाद अन्य बैंक भी इसी तरह कदम उठा सकते हैं। बैंक ने आवास ऋण पर एकीकृत प्रोसेसिंग शुल्क भी लगाया है।