x

स्पाइसजेट ने 80 पायलट्स को तीन महीने के लिए बिना वेतन अवकाश पर भेजा

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: the hindu

स्पाइसजेट ने अपने 80 पायलट्स को तीन महीने के लिए बिना वेतन अवकाश पर भेजा। कंपनी ने लागत में कमी लाने के लिए यह कदम उठाया। बता दें, कंपनी की आधी उड़ानों पर डीजीसीए ने 8 हफ्ते का बैन लगा रखा है। बिना वेतन छुट्टी पर भेजे गए पायलट एयरलाइन के बोइंग और बाम्बार्डियर बेड़े के हैं। अब पायलट्स की संख्या को विमानों के बेड़े के अनुसार किया जा सकेगा।