स्पाइसजेट ने 3 घंटे के हवाई सफर को बना दिया 15 घंटे का, 6 घंटे प्लेन में कैद रहे यात्री
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
शनिवार को स्पाइसजेट द्वारा बेंगलुरू-दिल्ली मार्ग पर संचालित होने वाली फ्लाइट SG-8720 को तकनीकी कारणों से नागपुर में उतरना पड़ा. दरअसल शुक्रवार को रात 10 बजे के नियत समय से बेंगलुरू से उड़ान भरने वाली फ्लाइट ने 1.5 घंटे की देरी से उड़ान भरी. उसके बाद फ्लाइट में खामी आ गई और उसे नागपुर डायवर्ट कर दिया गया. जहां यात्रियों को बोइंग 737 विमान में रातभर रखा गया. इस तरह 3 घंटे का यह सफर 15 घंटे का बन गया.