SoftBank ने 15% हिस्सेदारी के लिए PolicyBazaar में 130 मिलियन डॉलर इन्वेस्टमेंट किया
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
SoftBank ने 15% हिस्सेदारी के लिए PolicyBazaar में 130 मिलियन डॉलर इन्वेस्टमेंट किया। PolicyBazaar की पैरेंट कंपनी EtechAces Marketing and Consulting में ये इन्वेस्टमेंट हुआ है। 2018 में भी SoftBank ने PolicyBazaar में 200 मिलियन डॉलर इन्वेस्ट किए थे। ऑनलाइन इंश्योरेंस स्टार्टअप को 2018 में इस निवेश के साथ ही यूनिकॉर्न क्लब में प्रवेश मिल गया। PolicyBazaar ने एक समूह के रूप में अब तक 364 मिलियन डॉलर जुटाए हैं।