x

सिंगापुर पर्यटन बोर्ड ने की पेटीएम के साथ भागीदारी

Shortpedia

Content Team

सिंगापुर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए, सिंगापुर पर्यटन बोर्ड (STB) ने पेटीएम के साथ अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी की घोषणा की है। STB पेटीएम को सहयोग करने वाला पहला राष्ट्रीय पर्यटन बोर्ड (NTO)संगठन बन गया है. इस साझेदारी से पेटीएम अपने मजबूत 300 मिलियन उपभोक्ताो के आधार पर STB को बढ़ावा देगा। पेटीएम के जरिए सिंगापुर की बुकिंग के लिए उड़ान टिकट पर 2,500 नकद वापस भी उपलब्ध कराए जाएंगे। पेटीएम अपने मंच पर सिंगापुर पर्यटन उत्पादों को भी बढ़ावा देगा।