हरे निशान पर हुई शेयर बाजार की शुरुआत, 38,000 के नीचे पहुंचा सेंसेक्स
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
आज सेंसेक्स 27.21 अंक गिरकर 37,946.01 के स्तर पर खुला। निफ्टी 10.30 अंक गिरकर 11,212.10 के स्तर पर खुला। रिलायंस, विप्रो, ओएनजीसी, एशियन पेंट्स और टाइटन के शेयर हरे निशान पर खुले। अडाणी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, कोल इंडिया और एसबीआई लाइफ की शुरुआत लाल निशान पर हुई। प्री-ओपन के दौरान सेंसेक्स 343.17 अंक बढ़कर 38,316.39 के स्तर पर और निफ्टी 94.50 अंक बढ़कर 11,316.90 के स्तर पर था।