लाल निशान पर खुला शेयर बाजार लेकिन सेंसेक्स 50 हजार के पार
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
आज सेंसेक्स 146.11 अंक नीचे 50,109.64 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 43.55 अंक नीचे 14,746.40 के स्तर पर खुला। अर्थशास्त्रियों और बाजार विश्लेषकों का मानना है कि सोमवार को पेश किया गया बजट एक साहसिक और वृद्धि-उन्मुख बजट है। दो सरकारी बैंकों के निजीकरण और भूमि जैसी परिसंपत्तियों के मौद्रीकरण के प्रस्ताव को भी बाजार ने सकारात्मक माना है। गौरतलब है कि बाजार में उतार-चढ़ाव होने की संभावना है।