CBI,ED के बाद SFIO भी कसेगा नीरव मोदी पर शिकंजा
Shortpedia
Content TeamPNB घोटाले में फरार आरोपी नीरव मोदी पर सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. मामले में जांच के दायरे को बढ़ाकर घोटाले से जुड़ी तमाम जानकारियों को सामने लाने की कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा है कि जांच दल में CBI और ED के साथ अब SFIO भी शामिल हो गया है. इन जांच एजेंसियों का मानना है कि इस घोटाले में कई 'शेल' या दिखावटी कंपनियां भी शामिल हो सकती है. जिनका इस्तेमाल सिर्फ कर्ज़ की रकम का फर्ज़ी निवेश दिखाने के लिए किया गया हो.