सेंसेक्स 600 अंक गिरा, तीसरे दिन दूसरी बार लोउर सर्किट में लगा डाउ जोंस
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
कोरोना के चलते बाजार संभल नहीं पा रहा है। खुलते ही सेंसेक्स 600 से ज्यादा अंक गिरा। दूसरी ओर 3 कारोबारी दिन में अमेरिकी शेयर मार्केट डाउ जोंस में दूसरी बार लोअर सर्किट लगा। इंडेक्स में करीब 3,000 अंकों की गिरावट देखी गई। भारत में कोरोना के अबतक 124 मामले सामने आए। जबकि दुनियाभर के 162 देशों में 7,164 मरे। दूसरी ओर फ्रांस में पारिवारिक- सामाजिक आयोजनों पर रोक लगी।