कोरोना का असर: सेंसेक्स 2,603 अंक गिरा, 9,200 के स्तर पर पहुंचा निफ्टी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
अमेरिकी बाजारों की तेजी और फेडरल बैंक की ब्याज दरों में कटौती भी सेंसेक्स को तेजी देने में नाकाम साबित हुई। आज सेंसेक्स 2603.62 अंक गिरकर 31,499.86 के स्तर तक पहुंच गया। जबकि निफ्टी भी 732.15 अंक गिरकर 9,223.05 पर पहुंचा। हालांकि, यस बैंक के शेयरों में 50% तक का उछाल देखने को मिला है। बाजार में लगातार जारी गिरावट के चलते शाम 4 बजे आरबीआई की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।