फिर लाल निशान पर कारोबार कर रहे सेंसेक्स और निफ्टी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Youthistaan
आज सेंसेक्स 373 अंक गिरकर 52,645 के स्तर पर जबकि निफ्टी 120 अंक गिरकर 15,660 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में अनिश्चितता की स्थिति बनी है। शुक्रवार को निफ्टी में 15,640 से लेकर 15,680 का लेवल महत्वपूर्ण सपोर्ट का काम कर सकता है। 15,760 एक महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस का काम कर सकता है। बैंक निफ्टी में 33,180 जरूरी सपोर्ट तो 33,500 जरूरी रिजिस्टेंस का काम कर सकता है।