x

सेबी ने आईएसएसएल, एएफएसएल और तीन अन्य लोगों पर लगाया 32 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

3 कंपनियों की म्यूचुअल फंड इकाइयों संग की गई कथित धोखाधड़ी के सिलसिले में सेबी ने आईएलएंडएफएस सेक्योरिटीज सर्विसेज लिमिटेड, अलायड फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और तीन अन्य लोगों पर 32 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। नियामक सेबी ने 20 फरवरी, 2017 से आठ फरवरी, 2019 के बीच मामले की विस्तृत जांच करने के बाद ऐसा किया। आईएसएसएल मामले में मंजूरी देने वाला सदस्य है जबकि आईएफएसपीएल डिपॉजिटरी प्रतिभागी है।