SEBI ने मल्टीकैप म्यूचुअल फंड के लिए बदले संपत्ति आवंटन नियम
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
SEBI ने मल्टीकैप म्यूचुअल फंड के लिए संपत्ति आवंटन नियमों में बदलाव किया है। नए नियमों के तहत ऐसे कोषों को अपने कोष का कम से कम 75% शेयरों में निवेश करना जरूरी होगा। अभी यह सीमा 65% है। वहीं उद्योग विशेषज्ञों का कहना है, 'इस कदम से 30,000 से 40,000 करोड़ रुपये बड़े बाजार पूंजी वाली कंपनियों के शेयरों से निकल मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों में चले जाएंगे।'