सेबी ने आरोप लगने के बाद फ्रैंकलिन को तुरंत पैसे लौटाने को कहा
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
पूंजी बाजार नियामक सेबी और म्यूचुअल फंड कंपनी फ्रैंकलिन टेंपल्टन आमने-सामने आ गए हैं। सेबी ने कहा, 'फ्रैंकलिन टेंपल्टन 25,000 करोड़ रुपए से अधिक की परिसंपत्ति वाली अपनी छह डेट स्कीम्स बंद करने के बाद निवेशकों को जल्द से जल्द धन लौटाने पर ध्यान दे।' बता दें इससे पहले फ्रैंकलिन के CEO ने आरोप लगाया कि सेबी के एक नियम की वजह से उसे 6 स्कीम्स को बंद करना पड़ा।