SBI खाताधारकों के लिए RTGS-NEFT पर शुल्क खत्म, 1 अगस्त से ये सर्विस भी होगी फ्री
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
RBI द्वारा NEFT और RTGS ट्रांजेक्शन पर लगने वाले चार्ज को समाप्त करने की घोषणा के बाद अब देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने इंटरनेट, मोबाइल और योनो यूजर्स द्वारा IMPS के जरिए फंड ट्रांसफर पर 1 अगस्त से शुल्क नहीं लेने का ऐलान किया है. वहीं SBI ने RTGS NEFT से फंड ट्रांसफर पर भी 1 जुलाई से शुल्क खत्म कर दिए हैं. इसका उद्देश्य केंद्र सरकार के डिजिटल इकोनॉमी के निर्माण के सपने को साकार करना है.