x

सऊदी अरब ने जुलाई के लिए कच्चे तेल की कीमतें बढ़ाईं

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Ahmedabad mirror

सऊदी अरब ने तंग आपूर्ति और गर्मियों में मजबूत मांग के बीच जुलाई में कच्चे तेल की कीमतों को अपेक्षा से अधिक बढ़ाया। यह एक डॉलर से 1.5 डॉलर के बीच वृद्धि की संभावना जताई गई थी। लेकिन एशिया के लिए जुलाई-लोडिंग ओएसपी जून से 2.1 डॉलर प्रति बैरल बढ़कर ओमान/दुबई उद्धरणों पर 6.5 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जो मई में दर्ज किए गए उच्चतम स्तर के नजदीक है।