घाटे में चल रही 19 सरकारी कंपनियों को बंद करने की मंजूरी
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
भारी उद्योग और लोक उद्यम मंत्रालय की ओर से संसद में बताया गया है कि घाटे में चल रही 19 सरकारी कंपनियों को बंद करने की मंजूरी दे दी गई है। मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक भारी उद्योग विभाग-तुंगभद्रा स्टील प्रोडक्ट्स लिमिटेड, एचएमटी वॉचेज लिमिटेड, एचएमटी चिनार वॉचेज लिमिटेड, एचएमटी बियरिंग्स लिमिटेड की कोटा यूनिट सहित कुल 19 कम्पनियों को बंद करने की मंजूरी सरकार की ओर से दे दी गई है।