x

सऊदी की ईरान से रक्षा अब करेगी अमेरिकी सेना, अमेरिका भेजेगा अपने सैनिक

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

हालहि में सऊदी अरब के तेल प्रतिष्ठानों पर हुए हमले के बाद सऊदी के अनुरोध पर अमेरिका खाड़ी क्षेत्र में अमेरिकी सुरक्षा बल भेजेगा. शनिवार को अमेरिकी रक्षा सचिव मार्क एस्पर ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिकी सेना की तैनाती को मंजूरी दे दी है, जो बाहरी हमलों से रक्षा के लिए होगी और सैनिक वहां एयर और मिसाइल डिफेंस पर ध्यान देंगे. बता दें कि तेल कुँओं पर हमले का जिम्मेदार US ईरान को ही मान रहा है.