x

डॉलर के मुक़ाबले रुपया फिर हुआ कमजोर

Shortpedia

Content Team
Image Credit: MarketWatch

डॉलर के मुकाबले रुपया एक बार फिर कमजोर पड़ गया है. काफी लंबे समय से रुपया लगातार गिरावट की ओर है. गुरुवार को रूपया 46 पैसे गिरावट लेकर 69.05 पर बंद हुआ. यह अब तक की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है. इससे पहले रुपया 29 मई को सबसे कम स्तर पर बंद हुआ था. गुरुवार को हुई यह गिरावट संसद में सरकार के खिलाफ पेश हुए अविश्वास प्रस्ताव और फेडरल रिजर्व के चेयरमैन की अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर की गई सकारात्मक टिप्पणी को जिम्मेदार ठहराया गया है.