RTI में खुलासा- रेलवे को यात्री किराए से हुआ 400 करोड़ रुपये का घाटा
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
मध्य प्रदेश के RTI एक्टिविस्ट चंद्रशेखर गौर ट्वारा दायर RTI में खुलासा हुआ कि भारतीय रेल की पैसेंजर ट्रेन से होने वाली आय दूसरी तिमाही की तुलना में 400 करोड़ गिरी। जबकि माल ढुलाई से होने वाली आय में 2800 करोड़ का इजाफा हुआ। बता दें कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में रेलवे को माल ढुलाई से 3,901 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। ऐसे में यह इजाफा रेलवे के लिए उत्साहवर्द्धक है।