x

HCL Tech की प्रमुख बनी देश की सबसे अमीर महिला Roshni Nadar

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

भारत की सबसे धनी महिला रोशनी नाडर मल्होत्रा ने HCL Technologies की चेयरपर्सन का पदभार संभाल लिया है। इसके साथ ही वह एक लिस्टेड भारतीय आईटी कंपनी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बन गई हैं। रोशनी ने Northwestern University, Evanston, Illinois से कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है। उनके पास Kellogg School of Management से MBA की डिग्री है। उन्हें 2013 में HCL Technologies के बोर्ड में शामिल किया गया था।