कुशल गैर-ईयू कामगारों को निकालना बन रहा है स्वीडन की अर्थव्यवस्था पर खतरा
jyoti ojha
News EditorImage Credit: shortpedia
स्वीडन में काम करने आए गैर-यूरोपीय यूनियन देशों के तकनीकी रूप से कुशल कामगारों को निकाला जा रहा है जिसमें कई एशियाई देशों के लोग भी हैं। कर्मचारियों को निकालने के लिए बाकायदा स्वीडिश माइग्रेशन एजेंसी ने आदेश जारी किया है जिसके तहत कंपनियों की प्रशासनिक गलतियों को आधार बनाकर वर्क परमिट रिन्यू नहीं किया जा रहा जिस वजह से सैकड़ों लोग देश छोड़ने को मजबूर हो गए हैं।