x

चीन से घटेगा पैनल आयात रिलायंस-टाटा ने लगााई बोली

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: placify

रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा पावर सहित कई कंपनियों ने सौर पैनल के विनिर्माण से जुड़ी 195 अरब रुपये की वित्तीय प्रोत्साहन के लिए बोली लगाई। चीन से सोलर पैनल के आयात पर निर्भरता घटाने के लिए सरकार ने प्रोत्साहन की घोषणा की थी। इससे घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा। बोली में भाग लेने वाली कंपनियों में फर्स्ट सोलर इंक और जेएसडब्ल्यू एनर्जी, अवादा ग्रुप और रिन्यू एनर्जी ग्लोबल शामिल हैं।