रिलायंस रिटेल ने अर्बन लैडर में खरीदी 96% हिस्सेदारी, 182 करोड़ रुपये में हुआ सौदा
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने ऑनलाइन फर्नीचर स्टार्टअप अर्बन लैडर होम डेकोर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड की 96% हिस्सेदारी को खरीदा है। दोनों के बीच यह सौदा 182.12 करोड़ रुपये में हुआ है। इसके अलावा रिलायंस के पास बाकी बचे इक्विटी शेयर्स खरीदने का विकल्प भी है। इससे कंपनी को अर्बन लैडर की 100 फीसदी शेयर होल्डिंग हासिल हो जाएगी। भारत में अर्बन लैडर की शुरुआत 17 फरवरी, 2012 में हुई थी।