x

रिलायंस इंडस्ट्रीज बनी देश की सबसे बड़ी कंपनी, दूसरे स्थान पर पहुंची आईओसी

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

फॉर्च्यून इंडिया-500 की नई लिस्ट जारी हो चुकी है। लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी कंपनी बनी। पिछले 10 सालों से पहले स्थान पर चल रही आईओसी इस बार दूसरे स्थान पर पहुंची। ओएनजीसी तीसरे, एसबीआई चौथे और टाटा मोटर्स पाचंवे स्थान पर बरकरार रही। फॉर्च्यून ने ये लिस्ट रेवेन्यू, मुनाफे और एसेट्स जैसे 7 पैमानों के आधार पर जारी की। वहीं 57 कंपनियां लिस्ट से बाहर हुई।