x

SBI के MCLR में 0.05% की कटौती, FD दरें 0.10% से 0.50% तक कम

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

SBI ने MCLR में 0.05% की कटौती की। SBI की FD की ब्याज दरें 0.10% से 0.50% तक घटीं। नई दरें 10 फरवरी 2020 से लागू होंगी। RBI ने फरवरी 2019 से अक्टूबर 2019 तक 5 बार में रेपो रेट 1.35% घटाई थी, लेकिन SBI के ग्राहकों को उतना फायदा नहीं मिला। वहीं अब ऐसे में RBI द्वारा रेपो रेट कम करने पर बैंकों को भी ब्याज दरें घटानी होंगी।