रियल एस्टेट सेक्टर में 6 महीने में आएगा सुधार: सर्वे
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
कोरोना से प्रभावित रियल एस्टेट क्षेत्र में अगले छह महीनों में सुधार दिखने लगेगा। हालांकि, क्षेत्र की धारणा सितंबर तिमाही में निराशावादी बनी रही। जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान क्षेत्र का 'मौजूदा धारणा स्कोर' सुधरकर 40 अंक पर पहुंच गया। यह एक तिमाही पहले महज 22 अंक के रिकॉर्ड निचले स्तर पर था। यह सर्वे रियल एस्टेट डेवलपरों, बैंकों, वित्तीय संस्थानों और निजी इक्विटी कंपनियों के लिए जारी किया जाता है।