x

फेस्टिवल सीजन में रियल स्टेट सुस्त, 7 शहरों में नहीं बिके 4.62 लाख करोड़ के मकान

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

हालहि में संपत्ति सलाहकार कंपनी JLL ने अपनी शोध रिपोर्ट में बताया कि मकानों में कस्टमर्स की दिलचस्पी कम होने की वजह से देश के 7 शहरों में 4.62 लाख करोड़ रुपये की आवासीय प्रोजेक्ट्स अटके हुए हैं. दिल्ली-NCR में 62% और मुंबई में 22% परियोजनाएं अटकी हुई हैं. वहीं रिपोर्ट में मुंबई को छोड़कर अन्य शहरों के लिए 75 लाख रुपये तक के मकानों को किफायती एवं मध्यम श्रेणी में रखा है.