सेंट्रल गवर्नमेंट को 99,122 करोड़ रुपये का सरप्लस ट्रांसफर करेगा आरबीआई
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
21 मई 2021 को केंद्रीय निदेशक मंडल की 589वीं बैठक में लिए गए फैसले के तहत आरबीआई अब सेंट्रल गवर्नमेंट को 99,122 करोड़ रुपये का सरप्लस ट्रांसफर करेगा। बोर्ड ने 31 मार्च 2021 को समाप्त नौ महीने की लेखा अवधि के लिए केंद्र सरकार को अधिशेष के रूप में 99,122 करोड़ रुपये के हस्तांतरण को मंजूरी दी, जबकि आकस्मिक जोखिम बफर को 5.50 फीसदी पर बनाए रखने का निर्णय लिया।