आरबीआई ने बताया- भारतीय कंपनियों के विदेशी कर्ज में 47% की आई गिरावट
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
हालिया आरबीआई ने बताया कि अगस्त 2019 में घरेलू कंपनियों ने 24.33 हजार करोड़ का विदेशी कर्ज लिया। जिसमें से कंपनियों पर अब 12.82 हजार करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है। अर्थात् अब विदेशी कर्ज 47% कम हुआ। इस साल अगस्त में लिए गए कुल कर्ज में से 11.79 हजार करोड़ रुपये बाहरी वाणिज्यिक कर्ज के रूप में जुटाए जबकि 1,066 करोड़ रुपये मसाला बांड के रूप में लिए हैं।