RBI को मिला धमकी भरा ईमेल, गर्वनर शक्तिकांत और वित्त मंत्री के इस्तीफे की मांग
Shortpedia
Content Team![](https://assets.shortpedia.com/uploads/2023/12/27/1703619058.jpeg?tr=w-720,ar-3-2,cm-pad_resize,bg-F3F3F3)
Image Credit: Newsbyte
महाराष्ट्र में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कार्यालय को मंगलवार को ईमेल में उड़ाने की धमकी मिली। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मुंबई पुलिस ने बताया कि ईमेल में कहा गया कि RBI कार्यालय, HDFC और ICICI बैंक में बम रखे गए हैं और ईमेल भेजने वाले ने RBI गवर्नर शक्तिकांत दास और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का इस्तीफा मांगा था। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।