रिवर्स रेपो रेट 3.35% पर स्थिर, हमारा फोकल रिवाइवल पर: प्रेस कॉन्फ्रेंस में शक्तिकांत दास
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट 3.35% पर स्थिर रखी। बकौल गवर्नर, हालिया आर्थिक आंकड़ें अच्छे रहे। वैश्विक अर्थव्यवस्था रिकवर हुई। मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल बिक्री सुधरी। खपत और निर्यात भी सुधरा। चालू वित्त-वर्ष के आखिरी तिमाही में जीडीपी में वृद्धि की उम्मीद है। सभी सेक्टर्स में ग्रोथ दिखी। हमारा फोकस रिवाइवल पर है। रबी फसलों का आउटलुक बेहतर रहा। वित्त-वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही का गहरा संकुचन पीछे छूट चुका है। निगेटिव जीडीपी 9.5% खिसक सकती है।