कॉमर्शियल बैंक 2019-20 के लिए लाभांश का भुगतान नहीं करेंगे: आरबीआई गवर्नर
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
बैंक रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ। ये 4.25% पर और कैश रिजर्व रेशियो 3% पर स्थिर है। एसएलआर 18% और MSF रेट 4.25% पर है। अगली तिमाही के लिए अनुमानित जीडीपी ग्रोथ बढ़कर 0.10% हुई। चौथी तिमाही में अनुमानित जीडीपी ग्रोथ 0.70% रहेगी। पूरे वित्त-वर्ष के लिए अनुमानित जीडीपी ग्रोथ -7.5% रहेगी। RTGS सिस्टम जल्द 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध होगा। मुद्रास्फीति तीसरी तिमाही में 6.8% और चौथी तिमाही में 5.8% रहने सकती है।