x

तनाव के कारण RBI डिप्‍टी गवर्नर एनएस विश्वनाथन का इस्तीफा, 31 मार्च को होंगे कार्यमुक्त

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

15 महिने में RBI को तीसरा झटका लगा। RBI डिप्‍टी गवर्नर एनएस विश्वनाथन ने अपने पद से इस्‍तीफा दिया। वो जून 2020 में रिटायर होते, लेकिन 3 महिने पहले ही उन्होंने अपना पद छोड़ा। बैंकिंग इंडस्ट्री के नियम और कानून मामलों के एक्‍सपर्ट माने जाने वाले विश्वनाथन ने 1981 में आरबीआई ज्‍वॉइन किया था। वो फिलहाल बैंकिंग रेगुलेशन, कॉपरेटिव बैंकिंग, डिपॉजिट इंश्योरेंस समेत कई सेक्टर्स पर निगरानी कर रहे थे।