x

पिछले माह 1.75 अरब डॉलर घटा भारत का विदेश मुद्रा भंडार : RBI

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Business Standard

मार्च में 24.34 अरब डॉलर की बढ़ोतरी होने के बाद अब जून में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 1.75 अरब डॉलर की कमी दर्ज की गई है. इसकी जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक ने दी है. पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 406.05 अरब डॉलर जबकि 22 जून के आसपास ये आंकड़ा 407.81 अरब डॉलर था. वही सितंबर 2017 में 400.21 अरब डॉलर था. फिर ये बढ़कर नवंबर में 401 और दिसंबर 2017 में 409 अरब डॉलर तक पहुंचा था. विदेशी मुद्रा भंडार में आरबीआई के आरक्षित कोष भी शामिल है.