x

नेत्रहीनों के लिए जाली नोटों की पहचान करना होगा अब आसान, RBI देगा यह खास सुविधा

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

जल्द ही नेत्रहीन और दृष्टिबाधित लोग नोटों की असली और नकली की पहचान आसानी से कर पाएंगे क्योंकि RBI अब एक ऐसा मोबाइल ऐप पेश करने जा रहा है, जिससे उन्हें नोटों की पहचान करने में मदद मिलेगी. केंद्रीय बैंक ने कहा कि RBI नेत्रहीनों को अपने दैनिक कामकाज में 'इंटाग्लियो प्रिंटिंग' आधारित नोटों की पहचान करने में आने वाली दिक्कतों को लेकर संवेदनशील है. बैंक मोबाइल ऐप विकसित करने के लिए वेंडर की तलाश कर रहा है.