84 दवाओं की दरें तय, ज्यादा कीमत वसूलने पर होगी ब्याज सहित वसूली
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
एनपीपीए ने डायबिटीज, सिरदर्द, उच्च रक्तचाप के इलाज में काम आने वाली 84 दवाओं की खुदरा कीमतें तय कीं। इससे कोलेस्ट्राल और ट्राइग्लिराइड लेवल घटाने वाली दवाओं की कीमत घटेगी। कोई दवा उत्पादक या मार्केटिंग कंपनी ज्यादा कीमत वसूलता है, तो उससे ब्याज समेत रकम वसूली जाएगी। बदलाव के बाद जीएसटी अलग रहेगा, लेकिन दवा उत्पादक इसकी वसूली तभी कर पाएंगे, जब उन्हाेंने भी खुदरा कीमत पर जीएसटी चुकाया हो।