रतन टाटा ने इस कंपनी पर लगाया दांव, वेंचर कैपिटल फंड के रूप में किया बड़ा निवेश
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा ने टेक बेस्ड मेलरूम मैनेजमेंट एंड लॉजिस्टिक्स कंपनी मेलिट में निवेश किया है। टाटा ने कंपनी में कितना निवेश किया है इसका खुलासा नहीं किया। मेलिट ने कहा कि उसकी देशभर में अगले पांच साल में 500 मेल रूम शुरू करने के अलावा पूरी तरह मैकेनाइज्ड वेयरहाउस और डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर खोलने की योजना है। देश में उभरते हुए स्टार्टअप्स के लिए वे नए वेंचर कैपिटल फंड के रूप में सामने आए।