x

पतंजलि नही बढ़ा पायी अपना मुनाफा,रामदेव ने रखा था 20 हज़ार करोड़ का लक्ष्य

Shortpedia

Content Team
Image Credit: OfficeChai

छोटे पैमाने से शुरू हुई बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की पतंजलि आयुर्वेद ने बहुत जल्द दुनिया की बड़ी एफएमसीजी कंपनियों को बाजार में मात दी. और स्वामी रामदेव के चेहरे की बदौलत पतंजलि ने 2016-17 में 10 हज़ार करोड़ रुपये का साम्राज्य खड़ा कर दिया. लेकिन उसके बाद पतंजलि के व्यापार में बहुत गिरावट आयी और 2017 में पतंजलि आयुर्वेद का सालाना कारोबार 10561 करोड़ रुपये ही हो पाया. जिसके बाद लगता है बाबा का 20 हज़ार करोड़ का लक्ष्य सपना ही बन कर रह जायेगा