राजीव सिंह बने भारत के सबसे अमीर रियल एस्टेट उद्यमी, एम.पी. लोढ़ा एंड फैमिली नबंर दो पर पहुंचे
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Economic Times
हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, डीएलएफ कंपनी के चेयरमैन राजीव सिंह की संपत्ति में करीब 68% की बढ़ोतरी हुई। जिसके चलते 61,220 करोड़ की संपत्ति के साथ राजीव सिंह भारत के सबसे अमीर रियल एस्टेट उद्यमी बने। एम.पी. लोढ़ा एंड फैमिली 52,970 करोड़ की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर पहुंचे। 6,290 करोड़ की संपत्ति के साथ, चंद्रू रहेजा और के रहेजा का परिवार सूची में तीसरे स्थान पर बरकरार है।