पंजाब नेशनल बैंक ने IVR आधारित UPI 123PAY किया लॉन्च
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Twitter
सरकारी क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक की ओर से IVR आधारित यूपीआई सर्विस UPI123PAY को लॉन्च कर दिया। ये सेवाएं देश के डिजिटल पेमेंट के विजन 2025 तक कैशलैस और कार्डलैस सोसायटी बनाने के लक्ष्य के तहत की है। इसकी जानकारी पंजाब नेशनल बैंक ने दी है। IVR आधारित UPI123PAY एक काफी उन्नत प्रकार का डिजिटल सिस्टम है, जिसमें भुगतान करने के लिए आपके पास इंटरनेट होना जरूरी नहीं है।