खरीदारी में घरेलू कंपनियों को तवज्जो देंगी पीएसयू कंपनियां
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
पीएसयू कंपनियां खरीदारी में घरेलू कंपनियों को तवज्जो देंगी। पीएसयू कंपनियां जल्द उन सभी उत्पादों की सूची जारी करेंगी, जिनकी खरीदारी वो घरेलू कंपनियों से करेंगी। मेक इन इंडिया और घरेलू एमएसएमई को प्रोत्साहित करने के लिए पीएसयू ने ये कदम उठाया। राहत पैकेज की घोषणा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कहा था कि 200 करोड़ तक की खरीदारी के टेंडर में विदेशी कंपनियां भाग नहीं ले पाएंगी।