भारी नुकसान में PSU बैंक, प्राइवेट बैंकों ने दर्ज की 574% की बढ़त
Shortpedia
Content TeamPSU बैंक यानि पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग बैंक भारी नुकसान के दौर से गुज़र रहे है. बड़े उद्योगपतियों द्वारा की जा रही धोखाधड़ी के कारण PSU बैंको का मुनाफ़ा 10 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुँच गया है. इकॉनोमिस्ट पनिंदकर के अनुसार इनके नुकसान की वज़ह उनका बढ़ता नॉन परफार्मिंग असेट यानी NPA है. जबकि इसके मुकाबले प्राइवेट बैंको ने कई गुना ज्यादा मुनाफ़ा दर्ज किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ देश के टॉप-5 प्राइवेट बैंको का मुनाफ़ा 574 फीसदी तक बढ़ा है.