पाकिस्तान के पीएम हाउस में यूनिवर्सिटी का शुभारंभ, इमरान खान ने पूरा किया चुनावी वादा
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए शुक्रवार को पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने पीएम हाउस में इस्लामाबाद नेशनल यूनिवर्सिटी की स्थापना की है. पीएम हाउस में यूनिवर्सिटी खोलने का मकसद पाक को विकास और उन्नति करने के लिए शिक्षा और मानव संसाधन पर ध्यान देना है.वहीं यूनिवर्सिटी के लिए इमरान खान ने पीएम हाउस को छोड़ दिया था और वह अपने सचिव के मकान में रहने लगे थे. वहीं अब आर्थिक सकंट से जूझ रही सरकार के मितव्ययिता अभियान के तहत गवर्नर भी अब गवर्नर हाउस में नहीं रहेंगे.